जमशेदपुर, अगस्त 17 -- जमशेदपुर।कोल्हान में बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा के नाम पर लगाए गए स्मार्ट मीटर परेशानी का सबब बनते जा रहे हैं। बिजली वितरण निगम ने दावा किया था कि इन मीटरों से पारदर्शी बिलिंग होगी और उपभोक्ता घर बैठे आसानी से ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे। लेकिन हकीकत इसके उलट है। उपभोक्ता लगातार गलत और भारी-भरकम बिल से जूझ रहे हैं।स्थिति यह है कि जिन उपभोक्ताओं का औसतन बिल दो हजार के आसपास आता था, उन्हें अब दस हजार तक का बिल थमा दिया जा रहा है। कई मामलों में तो उपभोक्ता महीने भर में जितनी बिजली खर्च नहीं करते, उससे कई गुना यूनिट मीटर पर दर्ज दिखाया जा रहा है। ऑनलाइन भुगतान करने वाले उपभोक्ता भी इस समस्या से अछूते नहीं हैं। भुगतान के बावजूद कई बार बिल में गड़बड़ी आ जाती है और उपभोक्ताओं को जुर्माना (डीपीएस) भरने की नौबत आ रही है। स्मार्ट ...