जमशेदपुर, मई 25 -- कोल्हान प्रमंडल के तीन जिलों में आदिवासी बहुल इलाकों में छात्राओं के लिए 100-100 बेड के तीन आवासीय छात्रावास बनाए जाएंगे। यह पहल प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान (पीएम जनमन योजना) और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष योजना के तहत की जा रही है। प्रत्येक छात्रावास के निर्माण पर 2.7 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसमें 60 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार, जबकि 40 प्रतिशत राशि राज्य सरकार वहन करेगी। आदिवासी बहुल क्षेत्रों में खुलने वाले छात्रावास से उन गांवों को लाभ मिलेगा, जहां के बच्चे इस सुविधा से अबतक वंचित थे। इन छात्रावासों का निर्माण करने के लिए झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा ओपेन टेंडर निकाल दिया गया है। इसके तहत पूर्वी सिंहभूम जिले में गुड़ाबांधा में 100 बेड का छात्रावास बनाया जाएगा। इसी तरह सरायकेला खरसावां के कुच...