चाईबासा, मई 25 -- चाईबासा । तांतनगर प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम तुईबाना में ईचा खरकई बांध विरोधी संघ कोल्हान ने ईचा डैम पुनः निर्माण को सहमति के विरोध में सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित टीएसी के सदस्यों का आक्रोश और नारेबाजी कर विरोध जताया। डैम निर्माण को लेकर ग्रामीणों का विरोध जारी है। सुप्रीम कोर्ट के अनुसार निर्माण कार्य शुरू करने हेतु 126 गांव के ग्राम सभा से सहमति प्राप्त करना अनिवार्य है। फिर ईचा डैम निर्माण शुरू होने से स्थानीय ग्रामीणों,आदिवासी और मूलवासियों में आक्रोश देखा जा रहा है। सिंचाई के नाम पर विस्थापन और विनाश का खतरा मंडरा रहा है। पूर्व में हेमंत सोरेन की सरकार ईचा खरकई बांध विरोधी संघ कोल्हान और 87 गांव के उग्र आंदोलन को देखते हुए ईचा डैम के मुद्दे 12 मार्च 2020 को स्थगित करना पड़ा था। 10 अक्टूबर 2014 में टीएसी की उपसम...