चाईबासा, जनवरी 17 -- चाईबासा। खूंटी के पडहा राजा सोमा मुंडा हत्याकांड के विरोध में शुक्रवार को पोस्ट ऑफिस चौक चाईबासा में मशाल जुलूस निकला गया। इसके साथ ही जिले के लोगों, सभी स्कूल कॉलेज, संस्थानों और प्रतिष्ठानों को 17 जनवरी को बुलाई गई बंद का समर्थन करने का आह्वान किया गया। मशाल जुलूस पोस्ट ऑफिस चौक चाईबासा से निकल कर सदर थाना होते हुए कोर्ट के पास समाप्त हुआ। मशाल जुलूस में विभिन्न आदिवासी समाज के लोग, मानकी मुंडा संघ के लोग, आदिवासी मुंडा समाज, आदिवासी एकता मंच, आदिवासी स्वशासन एकता मंच, आदिवासी हो युवा महासभा सहित अन्य कई लोग मशाल के साथ शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...