चक्रधरपुर, जुलाई 7 -- चक्रधरपुर।चक्रधरपुर के कोल्हान नितिर तुरतुंग (केएनटी) में सोमवार को फिजिकल ट्रेनिंग ले रहे अभ्यर्थियों का साप्ताहिक टेस्ट लिया गया और परिणाम देखकर ट्रेनर दयासागर केराई काफी उत्साहित दिखे। पिछले टेस्ट, जो 28 जून को हुआ था, की तुलना में इस बार अभ्यर्थियों के स्कोरबोर्ड में जबरदस्त सुधार देखने को मिला है। इस प्रगति से न सिर्फ ट्रेनर बल्कि अभ्यर्थी भी बेहद उत्साहित हैं। यह फिजिकल टेस्ट हर सप्ताह आयोजित किया जाता है, जिसमें 1600 मीटर दौड़, लॉन्ग जंप, हाई जंप और शॉट पुट जैसी विधाएं शामिल होती हैं। कोल्हान नितिर तुरतुंग चक्रधरपुर में फिजिकल ट्रेनिंग के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों से अभ्यर्थी आते हैं। इनमें बंदगांव से 12, गुदड़ी से 4, मनोहरपुर से 3, आनंदपुर से 2, सोनुवा से 7 और चक्रधरपुर से सबसे अधिक अभ्यर्थी शाम...