चाईबासा, मार्च 2 -- चाईबासा। कोल्हान हो फिल्म एंड म्यूजिक एसोसिएशन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के तत्वाधान में परिसदन स्थित पोटो हो पार्क में कोल्हान दिषुम ब्हः रुमुल 2025 कार्यक्रम करने को लेकर बैठक हुई। बैठक में विभिन्न सामाजिक मुद्दों के साथ साथ हो समुदाय के सबसे बड़े त्योहार ब्हः पर्व को लेकर विस्तृत चर्चाएं की गई और आगामी दिनों में जल्द ही ब्हः रूमुल कार्यक्रम करने को लेकर एसोसिएशन ने निर्णय लिया। हो की ब्हः पर्व में आदिवासी हो समुदाय के लोग 10 लोकधुनों पर लोकनृत्य करते हैं। ये लोकधुन क्रमशः इस प्रकार हैं गेना, गड़ुवा, चांगुड़िया, दांवडियां, जापे,जादुर, केमटा, षार ,ले:, राचा हैं और इन्हीं लोग धुन को सहेजने के लिए बुद्धिजीवियों के द्वारा व्याख्यान प्रस्तुत किया जाएगा और साथ ही विभिन्न नृत्य मंडलियों के साथ सामूहिक ब्हः गूंज का प्रदर्शन...