आदित्यपुर, दिसम्बर 12 -- चांडिल, संवाददाता। ईचागढ़ थाना क्षेत्र में जेएलकेएम के केंद्रीय उपाध्यक्ष तरुण महतो से कथित मारपीट के मामले की जांच करने कोल्हान डीआईजी अनुरंजन किस्पोट्टा गुरुवार को ईचागढ़ थाना एवं घटनास्थल ईचागढ़ थाना क्षेत्र के डुमटांड़ पहुंचे। उन्होंने ईचागढ़ थाना में घटना के वक्त मौजूद पुलिसकर्मियों से पूछताछ की। उन्होंने घटनास्थल डुमटांड़ का मुआयना की तथा आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की। वे करीब एक घंटे से ज्यादा समय तक रहकर मामले से जुड़े घटना की स्थलीय जानकारी ली। इस दौरान पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायात, एसडीपीओ अरविंद कुमार बिन्हा, थाना प्रभारी बजरंग महतो भी मौजूद रहे। पिछले मंगलवार को ही डीआईजी चांडिल एसडीपीओ कार्यालय पहुंचकर तरुण महतो पिटाई प्रकरण की जांच की थी। बता दें कि तरुण महतो की पत्नी भानुमति महतो द्वारा दर्ज ...