चक्रधरपुर, सितम्बर 8 -- चक्रधरपुर, संवाददाता प. सिंहभूम के कोल्हान में जंगल में रविवार तड़के हुई मुठभेड़ में कोबरा जवानों ने दस लाख के इनामी नक्सली अमित हांसदा उर्फ अपटन को ढेर कर दिया। मुठभेड़ गोईलकरा थाना क्षेत्र के रेला पराल गांव के पास पंचलताबुरु जंगल में तब हुई, जब जवान सर्च ऑपरेशन चला रहे थे। घटनास्थल से एसएलआर राइफल, कारतूस समेत अन्य सामान मिले हैं। अमित हांसदा सब जोनल कमेटी का सदस्य था। वह मनोहरपुर के पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर जानलेवा हमला समेत एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों व पुलिसकर्मियों की हत्या और हथियार लूटकांड में शामिल था। एसपी राकेश रंजन ने बताया कि शनिवार को सूचना थी कि कई नक्सली नेता कोल्हान जंगल में जुटे हैं। मोछू, अश्विन, रवि सरदार, जयकांत, अपटन, सनत, अमित मुंडा, भुवनेश्वर उर्फ सालुका अपने दस्ते के साथ किसी बड़ी वारदात...