चक्रधरपुर, सितम्बर 8 -- चक्रधरपु, संवाददाता सुरक्षाबलों ने पिछले एक माह में कोल्हान जंगल में दो नक्सलियों को मार गिराया है। 13 अगस्त को सुरक्षाबलों ने गोईलकेरा थाना क्षेत्र के तुम्बागाड़ा जंगल में छत्तीसगढ़ के अरुण को मार गिराया था। अरुण एरिया कमांडर था और उस पर दो लाख का इनाम था। वहीं, सात सितंबर को नक्सलियों के सब जोनल कमेटी सदस्य अपटन को मार गिराया है। अपटन पर दस लाख का इनाम था। अब तक मुठभेड़ में मारे गए नक्सली -17 जून 2024 : गुवा थाना अंतर्गत लिपुंगा के जंगल में मुठभेड़ मारे गये पांच नक्सलियों में छत्तीसगढ़ का एक जोनल कमांडर सिंगराई उर्फ मनोज, सब-जोनल कमांडर कांडे होनहागा, एरिया कमांडर सूर्या उर्फ मुंडा देवगम, संगठन की सक्रिय कार्यकर्ता जुंगा पूर्ति उर्फ मारला और सपनी हांसदा शामिल हैं। -04 अप्रैल 2020 : गुदड़ी थाना क्षेत्र की टोमडेल पंचायत ...