जमशेदपुर, जुलाई 3 -- कोल्हान में 288.71 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं इनमें पूर्वी सिंहभूम को 106.27 करोड़ मिले हैं डेटा में गड़बड़ी से 3924 किसानों का भुगतान विफल जमशेदपुर, मुख्य संवाददाता झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी किसान ऋण माफी योजना के तहत कोल्हान प्रमंडल में अबतक 90 हजार किसानों का कृषि ऋण माफ किया जा चुका है। यह योजना राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को राहत देने के उद्देश्य से चलाई जा रही है, जिससे वे कर्ज के बोझ से मुक्त होकर पुनः कृषि में निवेश कर सकें। राज्य कृषि विभाग द्वारा साझा आंकड़ों के अनुसार, पूर्वी सिंहभूम को योजना के तहत सर्वाधिक Rs.106.27 करोड़ की राशि जारी की गई है। इसके बाद पश्चिमी सिंहभूम को Rs.96.42 करोड़ और सरायकेला-खरसावां को Rs.86.02 करोड़ आवंटित किए गए हैं। ये आंकड़े इस योजना के तहत इन जिलों की भागीदारी और...