जमशेदपुर, फरवरी 6 -- जमशेदपुर। झारखंड बिजली वितरण निगम की अलग-अलग टीमों ने बुधवार को बिजली चोरी के कोल्हान के सातों विद्युत प्रमंडलों में विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान 587 स्थानों पर औचक छापेमारी की गई, जिसमें 35 घरों व प्रतिष्ठानों में बिजली चोरी पकड़ी गई। कई घरों से चोरी में इस्तेमाल किये गये तार, मीटर, बंद मीटर को जब्त किया गया। सभी आरोपी उपभोक्ताओं के खिलाफ नजदीक के थाना में नामजद केस दर्ज कराया गया। इसके साथ ही आरोपी उपभोक्ताओं के खिलाफ 3.96 लाख रुपये जुर्माना भी लगाया गया और घर व प्रतिष्ठान का बिजली कनेक्शन काटने की की कार्रवाई भी की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...