जमशेदपुर, मई 7 -- टाटानगर समेत कोल्हान के रेलवे स्टेशन पर अब यात्रियों को धुसका और लिट्टी चोखा भी मिलेगा। वहीं, स्टेशन के स्टॉल से यात्रियों को गुलगुला और चना घुघनी भी देने की तैयारी है। दरअसल, दक्षिण-पूर्व जोन ने टाटानगर रेलवे खानपान विभाग से ऐसी खाद्य सामग्री पर सुझाव मांगा है, जो कोल्हान एवं झारखंड में लोकप्रिय हो और स्टेशन के स्टॉल से यात्रियों को मुहैया कराने में सहूलियत हो। इससे धुसका, लिट्टी चोखा, गुलगुला, चना घुघनी एवं ऑमलेट के अलावा पेटीज व क्रीम रोल की बिक्री का प्रस्ताव गार्डेनरीच भेजा गया है। लिट्टी चोखा बिहार के मुख्य व्यंजन में शामिल है, जो जमशेदपुर व झारखंड में भी पसंद किया जाता है। अभी टाटानगर के यात्रियों की पहली पसंद इडली, समोसा, बिरयानी, बर्गर, चाउमिन, आलू पराठा व ब्रेड-बिस्किट है। लिट्टी-चोखा, गुलगुला, चना घुघनी व ऑमले...