जमशेदपुर, दिसम्बर 9 -- कोल्हान के सदर अस्पतालों के साथ ही सीएचसी और पीएचसी का स्वरूप जल्द ही बदलने वाला है। इन अस्पतालों में संसाधन बढ़ने से मरीजों को बेहतर सुविधा मिलने लगेगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से आवश्यक उपकरणों की सूची मांगी गई है। अस्पतालों में अत्याधुनिक संसाधन जल्द उपलब्ध कराए जाएंगे। एमआरआई और सीटी स्कैन मशीनें भी उपलब्ध होंगी। जो खरीद मुख्यालय स्तर से होनी है, वह भेजी जाएगी और शेष के लिए राशि आवंटित की जाएगी, ताकि उपकरण और दवाओं की खरीद हो सके। बता दें कि बीते दिनों पूर्वी सिंहभूम के सदर अस्पताल में 100 बेड वाले प्रीफैब्रिकेटेड भवन का उद्घाटन तो हो गया, लेकिन वहां अबतक मशीनें नहीं लग सकी हैं। पुराने भवन में भी कई उपकरणों का अभाव है, जिनके लिए पहले से आवेदन भेजे गए थे, लेकिन सामान नहीं पहुंचा। अब इन मशीनों की खरीदारी की...