जमशेदपुर। हिन्दुस्तान, मई 26 -- झारखंड में बिजली बिल का समय पर भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ता अब सावधान हो जाएं। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) ने ऐसे उपभोक्ताओं की बत्ती गुल करने की तैयारी शुरू कर दी है। फिलहाल बकाया वसूली के लिए नोटिस भेजे जा रहे हैं और अगले महीने से कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू की जाएगी। झारखंड में बिजली बिल का बकाया 10 हजार रुपये से अधिक होने वाले उपभोक्ताओं के लिए अलर्ट जारी किया गया है। जेबीवीएनएल ने सभी बकायेदारों को लीगल नोटिस भेजकर चेतावनी दी है कि यदि बकाया जल्दी जमा नहीं किया गया, तो जून महीने से उनकी बिजली सप्लाई काट दी जाएगी। अब तक करीब 4,500 उपभोक्ताओं को यह नोटिस दिया जा चुका है।  जेबीवीएनएल के नोटिस में कहा गया है कि बकाया राशि 10 हजार से लेकर 25 हजार और उससे अधिक है। यह नोटिस जमशेदपुर सर्क...