जमशेदपुर, फरवरी 2 -- आम बजट की कई योजनाओं का फायदा कोल्हान को मिलेगा, जिससे पर्यटन और उद्योगों को फायदा होगा। लोकल फॉर वोकल के तौर पर सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों में निवेश की संभावना बढ़ेगी। इससे कोल्हान को काफी फायदा पहुंचेगा। कोल्हान में खनिज भंडार अधिक हैं, जहां निवेश होने से विकास होगा। खनिज उद्योग भी एमएसएमई की ही श्रेणी में आते हैं। टैक्स मामलों के जानकार मुरलीधर केडिया की मानें तो नए उद्योगों को वित्तीय सुविधाएं देने का प्रावधान बनाया गया है। रियायत ब्याज दर में काफी छूट मिलेगी तो लोगों का निवेश बढ़ेगा। जीएसटी रिटर्न का दायरा बढ़ा दिया गया। ऑटोमोबाइल सेक्टर में निवेश बढ़ेगा तो रोजगार और विस्तार दोनों होगा। दलमा, चांडिल और किरीबुरू जैसे पर्यटन स्थलों का विकास किया जा सकता है। इन जगहों पर होटल, रेस्टोरेंट और सड़क की व्यवस्था दुरुस...