सराईकेला, नवम्बर 1 -- सरायकेला/चाकुलिया, संवाददाता। कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम व सरायकेला-खरसावां जिले में रेलवे इंजीनियर समेत दो लोगों की वंदे भारत ट्रेन से कटकर मौत हो गयी। पहली घटना चाकुलिया और कानीमहुली स्टेशनों के बीच हुई। गुरुवार रात 20872 डाउन हावड़ा-राउरकेला वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के कमारीगोड़ा निवासी संतोष दास (34 वर्ष) नामक युवक की मौत हो गई। मृतक संतोष दास पेट्रोल पंप पर काम करता था और घर से काम के लिए निकला था। यह घटना कैसे हुई, अबतक पता नहीं चल पाया है। शुक्रवार सुबह जीआरपी ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला भेज दिया। वहीं, दूसरी घटना सीनी-गम्हरिया रेलवे स्टेशनों के बीच बीरबांस में पोल संख्या 266 के समीप हुई। शुक्रवार दोपहर देवघर जिला निवासी इंजीनियर मनोज दास (45 वर्ष...