जमशेदपुर, मई 4 -- पूर्वी सिंहभूम सहित पूरे कोल्हान में बिजली विभाग की टीम ने 953 जगहों पर छापेमारी की। इस दौरान 96 लोगों को बिजली चोरी में पकड़ा गया और अलग-अलग थानों में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। इन लोगों पर 15.93 लाख रुपये जुर्माना भी लगाया गया। बिजली जीएम अजीत कुमार ने बताया कि कोल्हान में बिजली चोरी रोकने के लिए छापेमारी की गई है। सबसे अधिक जमशेदपुर अंचल में 452 जगहों पर छापेमारी की गई, जिसमें 54 लोग चोरी से बिजली का इस्तेमाल करते पकड़े गए। इनसे 9.56 लाख जुर्माना वसूला गया। सभी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। चाईबासा अंचल में 501 लोगों के घरों में छापेमारी हुई, जिसमें 42 के खिलाफ केस दर्ज करते हुए 6.3 लाख जुर्माना वसूला गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...