बदायूं, दिसम्बर 13 -- सैदपुर, संवाददाता। मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे पर सड़ा आलू फेंकने से राहगीर परेशान हैं। लोगों ने सड़ा आलू फेंकने वाले कोल्ड स्टोर संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि दुर्गंध की वजह से इधर से निकलना मुश्किल है। मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे पर रेहडिया पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर स्थित एक कोल्ड स्टोरेज द्वारा सड़ा हुआ आलू डलवाया जा रहा है। सड़ा आलू डाले जाने से मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार सड़क पर गिरा गला-सड़ा आलू और फिसलन भरा हो गया है, जिससे बाइक सवार फिसलकर गिर रहे हैं। कई लोग गिरने से चोटिल हो चुके हैं। लोगों का कहना है कि कोल्ड स्टोरेज प्रबंधन की लापरवाही न केवल सार्वजनिक रास्ते को बाधित कर रही है, बल्कि लोगों की जान के लिए खतरा भ...