अलीगढ़, दिसम्बर 9 -- अलीगढ़। जनपद के शीतगृहों में भंडारित आलू की निकासी लगभग 99 प्रतिशत हो चुकी है। साथ ही जनपद के जिन किसानों का आलू अभी भी कोल्ड स्टोरेज में है, वह जल्द से जल्द निकासी कर लें, जिससे शीतगृहों की सफाई हो सके। जिला उद्यान अधिकारी शिवानी तोमर ने शीतगृह स्वामियों को निर्देशित किया है कि शीघ्र अपने शीतगृह में सफाई व्यवस्था, मरम्मत और मशीन सुदृणीकरण का काम समय से पूर्ण कर लें, जिससे आगामी फसल का उचित प्रकार भंडारण किया जा सके। इसके अलावा आलू में लगने वाली बीमारी के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि झुलसा बीमारी से बचाव के लिए मैन्कोजेब, प्रोपीनेब, क्लोराथेलोंनील युक्त फफूंद नाशक दवा का रोग सुग्राही किस्मों पर 0.2 से 0.25 प्रतिशत यानी 2.0-2.5 किग्रा दवा 1000 लीटर पानी में घोलकर प्रति हेक्टेयर की दर से छिडकाव करें। जिन खेतों में बीम...