बदायूं, सितम्बर 16 -- बिल्सी। कोतवाली में सोमवार को कोल्ड स्टोर संचालकों के साथ सीओ संजीव कुमार सिंह ने एक बैठक की। इसमें इन दिनों कोल्ड स्टोर में हो रही चोरी की घटनाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही उनको रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरों को अपडेट रखने के निर्देश दिए गए। ताकि घटनाएं होने पर इनको कैमरों में कैद किया जा सके और अपराधियों को आसानी से चिह्नित कर उन पर समय रहते प्रभावी कार्रवाई की जा सके। सीओ ने कहा कि पुलिस टीम लगातार इस गिरोह को पकड़ने के लिए काम कर रही है, फिर भी कोल्ड स्टोर संचालक पूरी तरह से सतर्क रहें। कोल्ड स्टोर परिसर और बाहरी हिस्से में सीसीटीवी कैमरे और रात्रि में लाइट की व्यवस्था सुचारू रखें। सीओ ने सभी पुलिस कर्मियों को रात्रि में सतर्कता के साथ गश्त करने के कड़े निर्देश भी दिए। प्रशिक्षु सीओ गौरव उपाध्याय न...