बदायूं, नवम्बर 3 -- बिनावर, संवाददाता। आलू का भुगतान न मिलने से नाराज किसानों और कोल्ड स्टोर स्वामी के बीच आखिरकार थाने में समझौता हो गया। कोल्ड स्टोर स्वामी ने किसानों को आश्वासन दिया कि आलू की पूरी रकम मार्च माह में अदा की जाएगी। वहीं, छह नवंबर को सभी किसानों को जीएसटी की कॉपी देने का वादा भी किया गया है। मजबूरी में किसानों ने यह प्रस्ताव मान लिया और दोनों पक्षों की सहमति से थाने में लिखित समझौता हुआ। थाना बिनावर क्षेत्र के गांव नरखेड़ पर इसी वर्ष नया कोल्ड स्टोर बनाया गया था, जहां आसपास के एक दर्जन से अधिक किसानों ने अपना आलू भंडारण कराया था। इनमें अशोक कुमार, राघवेंद्र सिंह, महेश सिंह, सुखपाल सिंह, हरपाल, रामनाथ, श्रीपाल, कृष्णपाल, गुड्डू, देशराज, रोहित यादव, जगपाल, राममूर्ति समेत नौसना, मलिकपुर, बिलैहत, नादौलिया, अहिरवारा, सिकरोड़ी, ...