शाहजहांपुर, सितम्बर 12 -- खुटार, संवाददाता। रुजहा खुर्द निवासी भाजपा बूथ अध्यक्ष मानू भारती के साथ कोल्ड स्टोर में मारपीट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटना मंगलवार शाम की है जब मानू भारती अपने रोज़ाना के पल्लेदारी कार्य के लिए वीके कोल्ड स्टोर पहुंचे। आरोप है कि साथ काम कर रहे सुखदेव पिपरिया भागवंत ने उन्हें दूसरी जगह काम करने को कहा। मानू ने अपनी इच्छा जताई कि वह यहीं काम करेंगे। इस पर सुखदेव ने जाति सूचक गालियां दीं और मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद सुखदेव ने ठेकेदार मनोज कश्यप को बुला लिया और दोनों आरोपियों ने मिलकर मानू भारती के साथ गंभीर मारपीट की। मरणासन्न अवस्था में छोड़कर आरोपी मौके से फरार हो गए। अन्य मजदूरों ने घटना की जानकारी मानू के परिजनों को दी। घायल मानू भारती को थाने लाकर मेडिकल के लिए भेजा गया। इस संबंध म...