बदायूं, अप्रैल 16 -- बदायूं, संवाददाता। आलू की बंपर पैदावार के चलते इस बार आलू कोल्ड स्टोर में नहीं समां रहा है। अब तक कारीब साढ़े चार लाख मीट्रिक टन आलू का भंडारण जिले के कोल्ड स्टोर में भंडारण हो चका है। वहीं किसानों द्वारा 15 से 20 फीसदी आलू भंडारण के लिए बाकी बताया जा रहा है। गत वर्ष की अपेक्षा इस बार किसानों के लिए आलू की फसल से बढ़िया उत्पादन मिला है। इसकी वजह से कोल्ड स्टोर भी आलू के भंडारण से जल्दी फुल हो गये। जिन किसानों का आलू भंडारण के लिए रह गया है वह कोल्ड स्टोर संचालकों से संपर्क साध रहे हैं, लेकिन कोल्ड स्टोर संचालकों द्वारा पूरी तरह से कोल्ड फुल होने की बात कही जा रही है। ऐसे में किसान अब शेष बचे आलू के लिए बाजार में सप्लाई कर रहे हैं। उझानी इलाके के आलू उत्पादक लाल सिंह का कहना है कि अगर कोल्ड स्टोर में आलू भंडारण हो जाए ...