कानपुर, नवम्बर 17 -- कानपुर देहात। अकबरपुर कोतवाली के बारा गांव के कोल्ड स्टोर में बीती 11 नवंबर को लगी आग में झुलसे दूसरे कर्मचारी की भी सोमवार को लखनऊ के केजीएमयू हास्पिटल में उपचार के दौरान मौत हो गई। इसके पहले घटना के दिन ही एक आपरेटर की मौत हुई थी। 11 नवंबर की भोर सदर कोतवाली के बारा गांव के निकट स्थित आनन्देश्वर कोल्ड स्टोर में आग लग गई थी। इसमें आग से यहां मौजूद दो आपरेटर अकबरपुर के बाढ़ाप़ुर गांव निवासी ऋषभ शर्मा व कानपुर के विश्व बैंक बर्रा के रहने वाले बिहारी लाल सोनी का पुत्र अंकित सोनी झुलस गये थे। अगली ही सुबह ऋषभ की मौत हो गई थी, जबकि सोमवार को उपचार के दौरान अंकित सोनी ने केजीएमयू हास्पिटल लखनऊ में दम तोड़ दिया। उसकी मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया। इस मामले में ऋषभ के परिजनों ने 12 नवंबर को हाई-वे पर शव रखकर हंगामा काट...