बाराबंकी, मार्च 4 -- फतेहपुर। कोतवाली के दशरथपुर वार्ड में मजदूरों को लेकर हुए विवाद में कोल्ड स्टोर मालिक व उसके गुर्गों ने दलित ठेकेदार पर हमला कर उसे पीटा। गंभीर रूप से घायल ठेकेदार को सीएचसी व जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। ट्रामा में डाक्टरों के जवाब देने पर उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। उसकी पत्नी की तहरीर पर कोल्ड स्टोर मालिक के पुत्र समेत तीन नामजद व एक अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ है। नगर पंचायत के चक काजीपुर वार्ड निवासी चंदशेखर गौतम कोल्ड स्टोर में ठेके पर मजदूर उपलब्ध कराने का काम करता है। सोमवार सुबह उसकी पत्नी सोनी ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि पति शिव प्रकाश ने वार्ड दशरथपुर के कोल्ड स्टोर में मजदूरों से आलू भराई व उतराई का ठेका लिया था। 28 फरवरी को कोल्ड स...