कौशाम्बी, अक्टूबर 29 -- मंझनपुर कोतवाली के समदा कोल्ड स्टोर के समीप मंगलवार को एक युवती बेसुध मिली थी। युवती की स्थिति नाजुक थी। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने युवती को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। जहर खाने से मौत की आशंका जाहिर की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोखराज के शिवपुर गांव की पायल (18) पुत्री मंगला प्रसाद मंगलवार को घर से मंझनपुर के लिए स्कूटी से निकली थी। करीब चार बजे पायल बेसुध हालत में समदा के कोल्ड स्टोर के सामने सड़क किनारे मिली। स्थानीय लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी गई। कादीपुर चौकी प्रभारी अभिषेक यादव मौके पर पहुंचे। पायल की स्कूटी, बैग, मोबाइल को बरामद किया गया। इसके बाद एंबुलेंस बुलाकर पायल को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इसकी...