हाथरस, सितम्बर 16 -- कोल्ड स्टोर के अंदर लगे ट्रांसफॉर्मर का सामान हुआ चोरी सादाबाद। कस्बे के मोहल्ला कन्या जूनियर हाईस्कूल निवासी अंकित कुमार पुत्र राजबहादुर सिंह ने रविवार को सादाबाद कोतवाली में तहरीर दी। तहरीर में अंकित ने बताया कि 13/14 सितंबर की रात को उसके आगरा बाईपास रोड स्थित कुंटी कोल्ड स्टोर में लगे विद्युत ट्रांसफॉर्मर से चोर सभी सामान खोलकर चोरी कर ले गए हैं। उन्हें रविवार की सुबह घटना की जानकारी हुई। पूर्व पहलवानों की स्मृति में होगा प्राचीन कुश्ती दंगल का आयोजन सादाबाद। पूर्व पहलवानों की स्मृति में बिसावर अड्डा पर श्री बिहारी जी प्राचीन कुश्ती दंगल का आयोजन 21 सितंबर को दोपहर 12 बजे से किया जाएगा। दंगल संयोजक कृष्णा पहलवान ने अधिक से अधिक लोगों से दंगल में पहुंचने का आह्वान किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...