बुलंदशहर, अक्टूबर 3 -- अक्तूबर शुरू होते हुए जिले में आलू बुआई की तैयारी शुरू हो गई है। कोल्ड स्टोरों से 45 फीसदी आलू की निकासी अभी हुई है। आलू मंदा होने के कारण किसान कोल्ड स्टोरेज से निकालना पसंद नहीं कर रहे हैं। मौजूदा समय में आलू का बोरा 400 से लेकर 500 रुपये का बिक रहा है, जिसका वजन 50 किग्रा है। आलू बाजारों में दस से 15 रुपये किलो तक बिक रहा है। किसान आलू के दामों को देखकर काफी चितिंत हैं। आलू कारोबारियों की मानें तो आने वाले दिनों में आलू के दाम गिरने की संभावना है, क्योंकि अब फसल की बुआई का सीजन आ गया है तो कोल्ड स्टोर अक्तूबर या नवंबर तक खाली होने हैं। उद्यान विभाग के अनुसार जिले में 63 कोल्ट स्टोरेज हैं और इनमें 2.95 लाख एमटी से अधिक आलू का भंडारण विगत वर्ष हुआ था। दाम को देखते हुए अभी मात्र किसानों ने 45 फीसदी से अधिक आलू निकाल...