एटा, नवम्बर 10 -- जिले के 23 शीतगृहों में भंडारित आलू की निकासी की गति धीमी बनी हुई है, जिसके कारण किसानों और कोल्ड स्टोरेज संचालकों दोनों की चिंताएं बढ़ गई हैं। शासन ने कोल्ड स्टोरों से 30 नवंबर तक शत-प्रतिशत निकासी करने का निर्देश दिया है। किसानों का 13 फीसदी आलू कोल्ड स्टोर के अंदर बचा हुआ है। सोमवार को जिला उद्यान अधिकारी सुगण सिंह ने बताया कि इस सीजन में जिले के सभी 23 शीतगृहों में कुल 01 लाख 81 हजार 931.58 मीट्रिक टन आलू का भंडारण किया हुआ था। इसमें से 10 नवंबर तक कुल 01 लाख 58 हजार 280.47 यानि लगभग 87 फीसदी आलू की ही निकासी हुई है। शेष आलू 23 हजार 651 मीट्रिक टन यानि करीब 13 फीसदी आलू अभी भी सभी कोल्ड स्टोर्स में मौजूद है। कोल्ड स्टोरों में नए सत्र की तैयारी के लिए पुराने आलू की 30 नवंबर तक पूरी तरह निकासी अनिवार्य है। इस लक्ष्य को...