बहराइच, मार्च 9 -- नागरिकों की सूचना पर पहुंची दमकल महकमे की टीम वेंटिलेशन आउसोलेट कर दिलाई राहत, घनी आबादी बहुल है इलाका बहराइच, संवाददाता। शहर के दरगाह इलाके के रेलवे ओवरब्रिज के नीचे स्थित एक कोल्ड स्टोरेज से शनिवार रात प्लांट से अमोनिया गैस का रिसाव होने लगा। आसपास के लोगों को आंखों में जलन व गंध महसूस होने पर अफरातफरी फैल गई। लोगों की सूचना पर सीएफओ दमकल की टीम के साथ ओवरब्रिज इलाके में पहुंचे। गैस रिसाव की जगह को आउसोलेट कर लिए जाने के बाद समस्या का निदान हुआ। दरगाह थाने के रेलवे ओवरब्रिज के मुहाने पर ही काफी पुराना कोल्ड स्टोर है। शनिवार रात 11 बजे कोल्ड स्टोर के आस पास के बाशिंदों को गैस रिसाव महसूस होता होने लगा। लोगों को आंखों में जलन व लालिमा पड़ने पर परेशानी होती दिखी। लोग घरों से बाहर निकल आए। इसकी सूचना सीएफओ रामानुज विशाल ग...