आगरा, सितम्बर 19 -- कोल्ड स्टोरेज संचालिका को ब्लैकमेल कर 40 लाख रुपये के प्रपत्र और जेवर हड़पने के आरोप में पुलिसकर्मी समेत चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज होगा। एसीजेएम सात ने आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विवेचना के आदेश थानाध्यक्ष कमला नगर को दिए। वादी नीलम शर्मा निवासी कमला नगर ने वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष दीक्षित के माध्यम से विपक्षी महिला समेत पुलिसकर्मी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने के बाबत प्रस्तुत प्रार्थना दिया। आरोप लगाया कि वह अपने पति स्व. धर्मेन्द्र शर्मा की मृत्यु उपरांत उनके केआर कोल्डस्टोरेज सादाबाद जिला हाथरस का संचालन कर रही है। वादी के पुत्र की मित्रता विपक्षी के पुत्र से होने के कारण उसकी और विपक्षी की जान पहचान हो गई। विपक्षी ने अपने पति की बीमारी का हवाला दे वादी से रुपये मांगना शुरू कर दिया। विपक्षी ने लॉटरी संचालन का ...