कन्नौज, जुलाई 14 -- कन्नौज,संवाददाता। सदर कोतवाली क्षेत्र में कोल्ड स्टोरेज में रखा किसान का 338 पैकेट आलू उसकी मर्जी के बिना बिक्री कर दिया गया । जिसको लेकर पीड़ित किसान ने कोल्ड मलिक व कैशियर सहित आधा दर्जन लोगों के न्यायालय के आदेश पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव खाले पुरवा निवासी लाला बाबू यादव पुत्र बुददा सिंह ने न्यायालय में गुहार लगाते हुए बताया कि उसने मकरंद नगर चौकी क्षेत्र में स्थित कोल्ड स्टोरेज में 338 पैकेट सफेद आलू रखा था। जो कि गांव के ही सतेंद्र सिंह भाई हिमांशु पुत्र कन्हैया लाल के इशारे पर कोल्ड मालिक संजय गुप्ता एवं कैशियर नितिन सक्सेना ने बिक्री करवा दिया। जब लाला बाबू विगत 17 नवंबर 2024 को आलू की बिक्री करने के लिए कोर्ट पहुंचा। तब उसे मालूम ...