हाथरस, मई 4 -- - कोतवाली सहपऊ क्षेत्र के सादाबाद-जलेसर रोड पर सुल्तानपुर तिराहा स्थित कोल्ड स्टोरेज का मामला - सूचना पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने किया घटनास्थल का मौका मुआयना - मृतक के भतीजे की तहरीर पर पुलिस ने पांच के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा - जाम लगाए जाने पर पहुंची कई थानों की पुलिस, एसडीएम ने गुस्साए लोगों को कराया शांत फोटो- हाथरस-सहपऊ, संवाददाता। कोतवाली सहपऊ क्षेत्र के सादाबाद-जलेसर रोड पर सुल्तानपुर तिराहा स्थित कोल्ड स्टोरेज में शुक्रवार देर रात चौकीदार का शव फंदे पर लटका मिला। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। वहीं फोरेंसिक टीम ने मौका मुआयना किया। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों के साथ रोड पर जाम लगा दिया। इस पर कई थानों की पुलिस पहुंच गई। समझाने के बाद भी जाम नहीं खोला तो पुलिस ने...