चतरा, नवम्बर 18 -- चतरा प्रतिनिधि सदर प्रखंड के तपेज स्थित गंगा कोल्ड स्टोरेज के बाहर मंगलवार को किसानों ने विरोध किया। किसानों ने कहा कि स्टोरेज में जमा आलू को नहीं दिया जा रहा है। हमेशा टाल मटोल किया जाता है। जिससे समय के साथ-साथ आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. किसान मंगलवार को भी आलू लेने के लिए कोल्ड स्टोरेज पहुंचे थे, लेकिन स्टोरेज बंद देख विरोध किया. इसके बाद उपायुक्त को आवेदन देकर स्टोरेज से आलू नहीं मिलने की शिकायत की. बताया गया कि आलू को बीज व खाने के लिए रखा गया था। लेकिन स्टोरेज संचालक द्वारा आलू नहीं दिया जा रहा है। दो माह से टाल मटोल किया जा रहा है. किसानो ने कहा कि सालभर की मेहनत से पैदा किया गया आलू कोल्ड स्टोरेज में रखा था, ताकि लंबे समय तक सुरक्षित रह सके और बेहतर दाम मिलने पर बेचा जा सके. लेकिन आलू नहीं मिल पा रहा है। किस...