बेगुसराय, फरवरी 18 -- चेरियाबरियारपुर। प्रखंड क्षेत्र के विक्रमपुर पंचायत के कोरजाना के भुसारी कोल्ड स्टोरेज परिसर में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलकर मरीजों को सुविधा उपलब्ध किया गया है। डॉ नलिनी रंजन सिंह ने इसका उदघाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों के कल्याण हेतु जन औषधि का केंद्र खोला गया। इससे पहले कोरजाना के आस पास मेडिकल स्टोर की सुविधा नहीं रहने के कारण मरीजों को परेशानी होती थी। मौके पर राहुल कुमार सिंह, ब्रजेश कुमार, विशिष्ट विनय, यशवंत कुमार, रामस्वार्थ महतो, उमा सिंह, विद्याभूषण सिंह, कार्तिक सिंह, उमेश सिंह आदि लोग थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...