बलरामपुर, अगस्त 5 -- उतरौला, संवाददाता। उतरौला तहसील क्षेत्र में एक भी कोल्ड स्टोरेज नहीं है, जिसमें किसान आलू का उत्पादन कर उसको सुरक्षित कोल्ड स्टोरेज में रख सके। मजबूरन किसान आलू का उत्पादन न करके गन्ने की नकदी फसलों पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। जिले में आलू की कमी के चलते हजारों बोरी आलू पश्चिम जनपद के फरुखाबाद, कानपुर समेत कई जिलों से प्रतिदिन आता है। उतरौला इस क्षेत्र के लोगों का आलू प्रमुख भोज्य है। लगभग सभी सब्जियों में आलू का उपयोग किया जाता है। क्षेत्र में आलू की पैदावार न होने से पश्चिम जिले से मंगाया जाता है। बाहर से आने वाले प्रतिदिन हजारों बोरी आलू पर लोग निर्भर रहते हैं। किसान राम फेर बताते हैं कि इस क्षेत्र में आलू का उत्पादन किसान अच्छी मात्रा में कर सकते हैं, लेकिन जिले में एक भी कोल्ड स्टोरेज न होने से किसान आलू को सुरक्...