बदायूं, सितम्बर 17 -- कोल्ड स्टोरेज में लगातार हो रही चोरियों से परेशान लोगों को बड़ी राहत मिली है। बिल्सी कोतवाली पुलिस ने अंतर जनपदीय गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक लाख 71 हजार रुपये नकद, दो अवैध तमंचे, कारतूस, चोरी में प्रयुक्त ट्रक और लोहे का सब्बल बरामद किया है। मंगलवार को खुलासा के दौरान सीओ संजीव कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने बिजनौर-बदायूं हाइवे स्थित नरैनी चौराहे के पास गश्त के दौरान दबिश दी और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाशों की पहचान रामपुर जिले के इमरान, आमिर हुसैन और नजम के रूप में हुई है। यह गिरोह दिन में ट्रक से भाड़े का काम करता था और रात में कोल्ड स्टोरेज की रैकी कर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। हाल ही में सिरासौल गांव स...