बांका, दिसम्बर 16 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर में पिछले छह दशकों से निर्माणाधीन पड़ा कोल्ड स्टोरेज फिर से शुरू हो सकता है। मंगलवार को डीसीओ जैनुल आबेदीन अंसारी ने बीसीओ सुबोध कुमार सिंह एवं उमाशंकर सिंह तथा भीखनपुर पैक्स अध्यक्ष श्रीनारायण शर्मा सलिल के साथ कोल्ड स्टोरेज का निरीक्षण किया। मालूम हो कि श्री सलिल ने सहकारिता विभाग के सचिव, रजिस्ट्रार एवं डीसीओ को इस संबंध में आवेदन दिया था। उन्होंने आवेदन में विभागीय अनदेखी के कारण अमरपुर सहकारी शीत भंडार के लाखों रुपए के विद्युत संयंत्र एवं लकड़ी की चोरी, समिति के खाते से लाखों रुपए का घोटाला तथा अभी समिति के करोड़ों रुपए की जमीन के अतिक्रमण का मामला उठाया था। डीसीओ ने बताया कि पहले यहां समिति फिलहाल भंग है तथा यहां प्रशासक नियुक्त हैं। इस कोल्ड स्टोरेज के पास करीब दो एकड़ जमीन...