उन्नाव, नवम्बर 30 -- उन्नाव। शासन की ओर से 1.50 करोड़ के अनुदान के बाद भी जिले में कोल्ड स्टोरेज बनाने में लोग दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। लिहाजा कोल्ड स्टोरेज की कमी के कारण किसानों को आलू, टमाटर और अन्य सब्जियों के भंडारण के लिए गैरजनपदों का रूख करना पड़ता है। भंडारण में मारामारी के कारण किसानों की उपज सड़कर खराब होती है और उन्हे नुकसान झेलना पड़ता है। किसानों की आय बढ़ाने को लेकर शासन की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। किसानों की उपज लंबे समय तक सुरक्षित रहे, इसको लेकर कोल्ड स्टोरेज के निर्माण में मिलने वाली सब्सिड़ी को एक करोड़ से बढ़ाकर 1.50 करोड़ किया गया था, लेकिन इसके बाद भी लोगों ने कोल्ड स्टोरेज निर्माण में गंभीरता नहीं दिखाई। जिला उद्यान अधिकारी सुरेंद्रराम भास्कर ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष अनुदान की धनराशि बढ़ने के बावजूद अभी तक एक...