सीतामढ़ी, मार्च 3 -- शिवहर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कृषि प्रधान शिवहर जिले में एक भी कोल्ड स्टोरेज नहीं है। जिले में एक भी कोल्ड स्टोर नहीं रहने से आलू उत्पादक किसानों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी की धमक शुरू होने के साथ ही आलू सड़ने की संभावना कायम होने लगी है। जिससे किसान परेशान है। साथ ही मजबूरी में वे सस्ते दरों पर आलू बेचने का मजबूर है। जिले में इसबार आलू की अच्छी पैदावार हुई थी। लेकिन किसान उत्पादित आलू का भंडारण बेहतर ढ़ंग से नहीं कर पाए। जिले में कोल्ड स्टोरेज के अभाव में यहां के अधिकतर किसान पूर्वी चम्पारण जिले के मधुवन तथा चकिया एवं ढ़ाका स्थित कोल्ड स्टोरेज में अपने आलू का भंडारण करते है। लेकिन इसबार आलू की अच्छी पैदावर होने के कारण वहां के कोल्ड स्टोर वाले अपना भंडारण क्षमता फुल बताकर यहां के किसानों को ल...