छपरा, नवम्बर 11 -- , परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल फोटो- 7- अमनौर के खोड़ीपाकर में सोमवार की रात्रि घटित घटना के बाद मृतक के परिजन व अन्य अमनौर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के खोड़ीपाकर गोविंद एसएच-73 स्थित मईया जी कोल्ड स्टोरेज परिसर में सोमवार की रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। पानी की टंकी में गिरने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान सलखुआं गांव निवासी 50 वर्षीय उपेंद्र पांडेय, पिता रामप्रवेश पांडेय के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष हेमंत कुमार, एसआई राकेश झा एवं पुलिस बल मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। सूचना पर मृतक के परिजन व ग्रामीण भी घटनास्थल पर पहुंच गए। परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया। कुछ देर तक हंगामा भी हुआ, लेकिन प्रशासन एवं स्थानीय लोगों के समझाने पर स्थिति शांत हो ग...