बस्ती, दिसम्बर 19 -- बस्ती। मंडल की चिकित्सा विभाग के कार्यक्रमों के भौतिक और वित्तीय प्रगति की समीक्षा ऐडी हेल्थ कार्यालय में गुरुवार को हुई। अपर निर्देशक डॉ. अश्वनी कुमार की अध्यक्षता में मंडल के सभी जिला अस्पताल के एसआईसी, मेडिकल कॉलेज के प्रतिनिधियों और एनएचएम की जिला स्तरीय और मंडल स्तरीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के अस्पताल के तैयारियों के बारे में जायजा लिया। एनएचएम के प्रतिनिधि से टीकाकरण, परिवार नियोजन, टीबी मुक्त अभियान, आरबीएसके, जनहित सुरक्षा योजना सहित विभित्र योजनाओं के प्रगति के बारे में जानकारी ली। समीक्षा के दौरान मंडल के सभी जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था के बारे में जवाब-तलब किया। हेडी हेल्थ ने कोल्ड वेब को देखते हुए अस्पतालों में तैयारियों को दुरूस्त करने का निर्देश दिया। ब...