हाथरस, सितम्बर 25 -- मुरसान। कस्बा मुरसान क्षेत्र एक गांव के पास स्थित कोल्ड स्टोरेज के मालिक पर एक महिला ने पैसे ना देने पर मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें महिला ने लाखों रुपए न देने का आरोप लगाया है। नीतू निवासी पचेहरा नौहझील मथुरा ने तहरीर देते हुए बताया कि मुरसान के गांव वेरिसला गांव के पास स्थित एक कोल्ड मैं उसने आलू के कट्टे रखे हुए थे। महिला ने बताया कि सन 2022 में उसने आलू के कट्टे कोल्ड में रखे थे। जब कोल्ड मालिक से महिला ने आलुओं के पैसे मांगे कोल्ड मालिक रोजाना टालमटोल करता रहा। महिला ने कई बार जब कोल्ड मालिक से पैसे मांगने का प्रयास किया। कोल्ड मलिक ने पैसे नहीं दिए। न्यायालय के आदेश पर कोल्ड मलिक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...