मुरादाबाद, अप्रैल 23 -- भगतपुर। थाना क्षेत्र में कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर महिला के साथ दुष्कर्म किया गया। आरोपी ने धर्म परिवर्तन का भी दबाव बनाया। शिकायत के बाद भी पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं होने पर पीड़िता ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित महिला के अनुसार चांदपुर गढ़ी के रहने वाले युवक से उसकी जान-पहचान थी। इसी दौरान उसकी तबियत खराब होने पर युवक ने अपने पिता से उसे ताबीज दिलाने को कहा। महिला के अनुसार इसके बाद वह आरोपी के पिता से ताबीज लेने के लिए चांदपुर आ गई। आरोप है कि यहां आरोपी उसे बहाने से कमरे में ले गया एवं वहां उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। जिससे वह बेहोश हो गई व होश आने पर उसने देखा कि वह निर्वस्त्र थी। आरोपी ने फोटो वायरल करने की धमकी देक...