बांदा, मई 31 -- बांदा। संवाददाता शहर कोतवाली क्षेत्र के तिंदवारा गांव निवासी रामविजय त्रिवेदी के मुताबिक वह ई रिक्शा चालक है। 28 मई को शाम साढ़े सात बजे दो व्यक्ति क्योटरा चौराहे से बैठे। कालूकुआं स्थित मॉडल शॉप चलने के लिए कहा। वहां से बियर की बोतल और कोल्ड ड्रिंक ली। वहां से बिसण्डा रोड चलने को कहा। रास्ते में उन्होंने कोल्ड ड्रिंक में कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। रास्ते में आरटीओ ऑफिस चौराहा ले गये। वहां से खुद रिक्शा चलाकर बगल में बैठाकर बिसण्डा की तरफ ले गये। रात करीब नौ बजे बिसण्डा रोड पर कुलकुम्हारी व सहेवा के बीच उतारकर रिक्शा ले गये। नशे में होने की वजह से उन्हें रोक न सका। लगभग 20 मिनट बाद होश आया तो अपने चाचा अरुण बाजपेयी को घटना के बारे में बताया। पीड़ित की तहरीर पर देहात कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया ह...