फतेहपुर, अक्टूबर 13 -- फतेहपुर, संवाददाता। खागा निवासी एक व्यक्ति ने कुछ युवकों पर आरोप लगाया है कि उनके बेटे को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला कर पिला दिया गया है। उनका बेटा अचेत है। दर्जिन टोला निवासी रामबाबू सोनी ने आरोपितों पर बेटे की हत्या का भी आरोप लगाया है। पिता ने कहा कि बेटे को होश नही आ रहा है। उन्होंने बताया कि एक युवक बीते शनिवार शाम सात बजे मेंरे 20 वर्षीय बेटे वन सोनी को रानी चंद्रप्रभा महाविद्यालय के पास बुलाकर ले गया। जहां पहले से ही कुछ लोग बैठे हुए थे। वहां उन लोगों ने हमारे बेटे से कोल्डड्रिंक पीने को कहा लेकिन उसने पीने से मना किया। उन लोगों ने हमारे बेटे को जबरन कोल्डड्रिंक पिला दी। जिसके बाद हमारा बेटा बेहोश होने लगा तभी वो सब वहां से भाग गए। बेहोशी हालत में एक ई-रिक्शा चालक बेटे को घर तक लेकर आया। तभी आनन-फानन ...