लखीमपुरखीरी, मई 12 -- चपरतला। थाना मैगलगंज मे नेशनल हाईवे 30 पर ई रिक्शा चालक को कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर लुटेरे ई रिक्शा सहित मोबाइल व दो हजार की नगदी लूट ले गए। पीड़ित दूसरे दिन झाड़ियों में बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। घटना 3 दिन पुरानी बताई जा रही है। पीड़ित लगातार थाने के चक्कर लगाकर है, उसे जांच का आश्वासन देकर टरकाया जा रहा है। थाना पसगवां के कुंइया खेड़ा निवासी हेतराम हाईवे पर मैगलगंज से जंगबहादुरगंज तक ई रिक्शा चलाता हैं। हेतराम ने बताया कि मैगलगंज से तीन लोग यह जंग बहादुरगंज सल्लियां के लिए बैठ लिए। मैगलगंज से कुछ दूर चलने पर रहजनियां गांव के निकट तीनों ने एक दुकान से कोल्डड्रिंक की बोतल खरीदी और पीने लगे। उससे भी कोल्डड्रिंक पीने को कहा गया। लेकिन बाद में उस पर पीने के लिए दबाव बनाया। इस पर हेतराम कोल्डड्रिंक पीने क...