संवाददाता, जुलाई 22 -- यूपी के हाथरस के कोतवाली क्षेत्र के पुरदिलनगर रोड स्थित एक हॉस्पिटल में स्टाफ नर्स का काम करने वाली महिला को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर गैंगरेप किए जाने का मामला सामने आया है। सवा दो साल पहले केमिस्ट संचालक और उसके साथियों ने उसके साथ गैंगरेप किया था। इसके बाद भी आरोपी ब्लैकमेल कर उसका शारीरिक शोषण करते रहे। अब इस मामले में पीड़िता की तहरीर पर पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। अलीगढ़ की रहने वाली महिला ने हाथरस में एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा को दिए शिकायत पत्र में कहा है कि सवा दो वर्ष पहले वह कस्बा हसायन के पुरदिलनगर मार्ग स्थित हॉस्पीटल में नर्स का कार्य करती थी। आरोप है कि हॉस्पिटल के केमिस्ट संचालक और उसके साथियों ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। इसके...