मोतिहारी, जून 22 -- चिरैया, निसं। भूमि विवाद के पुरानी रंजिश को लेकर युवक की हत्या कर दी गयी । घटना शनिवार को मोहद्दीपुर गांव में घटी है। मृतक थाना क्षेत्र के बारा जयराम गांव का निवासी है। इसकी पहचान ग्रामवासी जगत लाल साह के पुत्र नेमीलाल साह (45) के रूप में हुई है। मृतक की पत्नी सुधा देवी ने आरोप लगाया कि कोल्ड ड्रिंक में जहर पिलाकर हत्या की गयी है। उसने बताया कि गांव के ही नरेश सिंह और भाग्यनारायण सिंह ने दोपहर एक बजे फोन कर भूमि विवाद को सुलझाने हेतु बातचीत करने के लिए घर से बाहर बुलाया था। उसके बाद हरिओम बैठा व अन्य के साथ उसे लेकर मोहद्दीपुर चला गया। जहां उसे कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पिला दिया। उसके बाद गमछा से नाक -मुंह दबा कर उसकी हत्या कर छोड़ दिया। घटना के बाद आरोपी हरिओम बैठा मृतक का फोन उसके घर पर लेजाकर देते हुए कहा कि नेमी...