जहानाबाद, अप्रैल 18 -- अरवल, निज संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के एनएच 139 अहियापुर के समीप से कोल्ड ड्रिंक दुकान से बुधवार की रात में 20 हजार नगद एवं 75 हजार के सामान की चोरी की गई है। चोरी की सूचना के बाद सुबह में दुकान के संचालक के द्वारा इस बात की जानकारी इमरजेंसी डायल 112 की टीम को दी गयी। चोरी की सूचना के बाद सदर थाने की पुलिस टीम पहुंचकर पूरी मामले की जांच की उसके बाद चोरी के मामले में दुकान के प्रोपराइटर रंजीत कुमार के द्वारा लिखित आवेदन सदर थाने में दी गई। सदर थानाध्यक्ष मोहम्मद अली साबरी ने बताया कि कोल्ड ड्रिंक दुकान से चोरी के मामले में पुलिस पदाधिकारी भेजकर जांच कराई जा रही है। पुलिस पदाधिकारी की जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...